Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Apr, 2020 12:44 PM

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कथित पत्रकार प्रशांत कनौजिया की मुश्किलें और भी बढ़ने...
लखनऊः सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कथित पत्रकार प्रशांत कनौजिया की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। दरअसल लखनऊ पुलिस आरोपी कथित पत्रकार की जमानत खारिज कराने कोर्ट जा रही है, जिसके बाद प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी की जाएगी। यूपी पुलिस सबूत जुटा रही है जिनके आधार पर अर्जी देकर जमानत खारिज कराई जा सके।
सशर्त जमानत के बावजूद करता रहा अभद्र कमेंट
बता दें कि CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में प्रशांत कनौजिया को सुप्रीम कोर्ट से इसी शर्त पर जमानत मिली थी कि वह भविष्य में फिर ऐसा नहीं करेगा। इसके बावजूद भी वह लगातार आपत्तिजनक कमेंट करता रहा। हाल हीं में बीजेपी नेता शशांक शेखर ने प्रशांत कनौजिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। शशांक शेखर सिंह की तहरीर पर आशियाना थाने में IPC की धारा 500, 501 505 और आईटी एक्ट में FIR दर्ज की है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर किए कनौजिया के अभद्र ट्वीट्स के स्क्रीनशॉटस भी पुलिस को सौंपे हैं।