मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 1300 रुपये किराया...7 घंटे का सफर

Edited By Imran,Updated: 31 Aug, 2024 12:42 PM

pm modi inaugurates vande bharat between meerut lucknow

मोदी सरकार की तरफ से आज यानि शनिवार को यूपी वासियों को एक और वंदे भारत की सौगात मिली है। दरअसल, यह ट्रेन मेरठ से लेकर लखनऊ तक नियमित रूप से कल चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर...

मेरठ: मोदी सरकार की तरफ से आज यानि शनिवार को यूपी वासियों को एक और वंदे भारत की सौगात मिली है। दरअसल, यह ट्रेन मेरठ से लेकर लखनऊ तक नियमित रूप से कल चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े हुए थे। 

वहीं, इस दौरान रेलवे के उच्च अधिकारी भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम 11 बजे से आरंभ हुआ जिसमें बच्चे रंगारंग प्रस्तुतियां दिया। चार स्कूलों के 200 बच्चों और शहर के 300 गणमान्य लोग को ट्रेन में निश्शुल्क यात्रा का अवसर दिया गया। इसके साथ ही बच्चों को संचालन की अत्याधुनिक खूबियों से लैस वंदे भारत की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया जाएगा। रेलवे ने दर्शन एकेडमी, दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ एकेडमी समेत चार स्कूलों में वंदेभारत को लेकर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को यात्रा का अवसर दिया जा रहा है। स्कूली बच्चों को हापुड़ तक सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर कराया जाएगा। वहां से वापस स्कूल लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

1300 रुपये है चेयरकार का किराया
लखनऊ से मेरठ के बीच एक सितंबर से शुरू होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22490/22489) का किराया तय हो गया है। चेयरकार में यात्रा के लिए 1300 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2365 रुपये किराया तय किया गया है।

मात्र सवा सात घंटे में सफर
लखनऊ से मेरठ का सफर यह ट्रेन 07:15 घंटे में पूरा करेगी। अगर अन्य ट्रेनों को देखा जाए तो 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस यह दूरी 08:05 घंटे में और 14241 नौचंदी एक्सप्रेस 09:20 घंटे में सफर पूरा करती है। हां, यह जरूर है कि वंदेभारत एक्सप्रेस में मेरठ से लखनऊ का किराया बढ़ जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!