Edited By Mahima,Updated: 01 May, 2024 08:09 AM
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के पुत्र और बदायूं से पार्टी प्रत्याशी आदित्य यादव की लड़कियों के साथ पूल पार्टी करते कुछ तस्वीरें वायरल हुयी हैं।
Budaun News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के पुत्र और बदायूं से पार्टी प्रत्याशी आदित्य यादव की लड़कियों के साथ पूल पार्टी करते कुछ तस्वीरें वायरल हुयी हैं।
आदित्य ने कहा कि यह तस्वीरें उनके छात्र जीवन की है जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आईटी सेल द्वारा वायरल किया जा रहा है। उन्होंंने कहा “ फोटो में मेरे साथ जो लड़कियां दिखाई दे रही हैं उनमें से कुछ मेरी मित्र हैं और कुछ मेरी बहन है। जो मुझे राखी भी बांधती हैं। इस तरह के फोटो वायरल कर भाजपा ने उन लड़कियों की निजता का भी उल्लंघन किया है।” इससे उनका चरित्र साफ दर्शाता है कि चुनाव और राजनीति के लिए यह लोग किस स्तर तक गिर सकते हैं।'
सपा की जीत को देख भाजपा के लोगों में खीज उत्पन्न हो गई
उन्होंने कहा कि 'समाजवादी पार्टी बहुत अच्छे वोटों से चुनाव जीत रही है, जिससे भाजपा के लोगों में खीज उत्पन्न हो गई है और इस खीज का नतीजा है कि इस तरह की हरकतें की जा रही हैं। हो सकता है कि आगे चलकर एआई के माध्यम से मेरी और भी अश्लील वीडियो वायरल की जाएं।