Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Feb, 2023 12:02 PM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में बीते बुधवार को एक निर्माणाधीन मस्जिद (Masjid) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर तोड़फोड़ की और सड़क (Road) पर जाम लगाकर जमकर...
बांदा(जफर अहमद): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में बीते बुधवार को एक निर्माणाधीन मस्जिद (Masjid) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर तोड़फोड़ की और सड़क (Road) पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि मस्जिद (Masjid) के ऊपर हो रहे दूसरी मंजिल का निर्माण गलत है। जिसके विरोध में वे लोग वहां पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) भी प्रदर्शन करने वाले लोगों के सामने बेबस दिखाई दी और पुलिस की मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारी मस्जिद (Masjid) में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए। लगभग आधे घंटे तक यहां पर लोग तोड़फोड़ और प्रदर्शन करते रहे। जिसको लेकर यहां से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शहर के बलखंडी नाका इलाके में हुई तोड़फोड़
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर के बलखंडी नाका इलाके का है। जहां पर एक मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक बाइकों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच गए। पहले तो इन लोगों ने अपनी बाइकों को बीच सड़क पर ही खड़ा कर जाम लगा दिया और फिर इन्होंने मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के साथ ही मस्जिद में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीं सूचना मिलने पर शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन, प्रदर्शनकारियों के सामने यह भी मूकदर्शक बने दिखाई दिए और उत्पात मचाने वाले लोगों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की।

मस्जिद के ऊपर हो रहा निर्माण है गलत
मीडिया से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि मस्जिद के जीर्णोद्धार के लिए उप जिलाधिकारी ने मस्जिद के संचालक को परमिशन दी थी। लेकिन जरूर उधार के आड़ में मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि गलत है और इसी के विरोध में हम लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं और निर्माण कार्य को हमने रुकवाया है।