Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Jul, 2025 02:55 PM

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लेडी डॉन के आतंक से पूरा जिला इन दिनों सहमा हुआ है। ये लेडी डॉन खुद तो पुरुषों को पीटती ही है
बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लेडी डॉन के आतंक से पूरा जिला इन दिनों सहमा हुआ है। ये लेडी डॉन खुद तो पुरुषों को पीटती ही है। साथ ही अपने गुर्गों से भी लट्ठ बजवा देती है। लेडी डॉन की गुंडागर्दी और बेलगाम दबंगई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन घटनाओं ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि आम जनता के बीच भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने अलग अलग पिटाई के दो मामले कोतवाली थाने में दर्ज किए हैं।
शाहीद हसन पर लेडी डॉन ने बरसाए थप्पड़
लेडी डॉन का नाम समा खातून बताया जा रहा है। सबसे ताजा और सनसनीखेज मामला बस्ती सदर कोतवाली के रजिस्ट्री दफ्तर का है। जहां लेडी डॉन ने सरेआम शाहीद हसन नामक युवक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यह घटना तब हुई जब युवक किसी मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में दफ्तर पहुंचा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि समा खातून पहले से ही घात लगाए बैठी थी। शाहीद हसन को देखते ही उसने युवक पर हमला बोल दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि समा खातून शाहीद हसन को एक के बाद एक कई थप्पड़ मार रही है। जबकि वहां मौजूद लोग इस घटना को बस देखते रह गए।
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज की एफआईआर
लेडी डॉन के हमले के बाद पीड़ित शाहीद हसन ने हिम्मत दिखाते हुए कोतवाली में समा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है।