PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के कथित प्रेमी मनीष दुबे किए गए सस्पेंड

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Jul, 2023 06:17 PM

pcs officer jyoti maurya s alleged lover manish dubey suspended

PCS officer यूपी की महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस मामले में ज्योति से अफेयर के मामले में मनीष दुबे पर गाज गिर सकती है। अब उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में...

लखनऊ: महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य मामले में ज्योति के कथित प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में ज्योति के पति को जान से मारने की धमकी देने के आरोप सही पाए गए है। अधिकारियों ने बताया कि डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने के आदेश पर मनीष दुबे को सस्पेंड किया गया है।  महिला होमगार्ड के उत्पीड़न के आरोप में दोषी पाए गए है। बता दें कि PCS ज्योति मौर्य के पति ने आरोप लगया था कि  कमांडेंट मनीष दुबे  का उनके पत्नी के साथ अवैध संबंध है जिस वजह से दोनो मिलकर उनकी हत्या करना चाहती है। उन्होंने इसकी शिकायत होमगार्ड मुख्यालय से की थी। जांच में आरोप सही पाए गए उसके बाद मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। 

PunjabKesari
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा क्षेत्र के रहने वाले आलोक कुमार मौर्य का 2009 में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई थी। उसके बाद उनका विवाह साल 2010 में वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ हुई। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा। उनकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई। पति आलोक मौर्य ने पत्नी की बात को मानकर उसे इलाहाबाद में सिविल की तैयारी काराई। उसके बाद 2016 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में ज्योति मौर्या का 16वें नंबर पर एसडीएम पद पर चयन हुआ। ज्योति मौर्या की तैनाती प्रयागराज जिले में भी रह चुकी है, हालांकि इसके पहले ज्योति मौर्या की तैनाती कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और लखनऊ जिलों में भी रही है। आलोक मौर्य ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था घर में खुशियां थी।

लेकिन 2020 में ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध बन हो जाते जिसकी जानकारी उनके पति आलोक मौर्य को हो जाती है। उसके बाद से दोनो के बीच विवाद बड़ जाता है। आलोक मौर्य का आरोप है कि इसके लिए पत्नी को रोकने का प्रयास किया तो पत्नी के कथित प्रेमी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। आलोक मौर्य ने पत्नी और उसके कथित प्रेमी की व्हॉट्सऐप को वायरल कर दिया।  पत्नी मौजूदा समय में वह बरेली जिले में चीनी मिल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं।

पति का यू हुआ था पत्नी पर शक, फिर बिगड़ी बात
पीड़ित पति की मानें तो पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने एक दिन अपने फेसबुक को पति के फोन में लॉगिन किया था लेकिन उसे लॉगआउट करना भूल गई थी। इसी बीचे उनके कथित प्रेमी मनीष दुबे ने कुछ अश्लील मैसेज किए। जो कि आलोक मौर्य ने देख लिया। इसके बाद से पति ने पत्नी से पूछताछ की। हालांकि पत्नी अधिकारी होने का हवाला देते हुए बोली की अधिकारी है बात करनी पड़ती है। इस पर आलोक ने  कुछ नहीं बोला। पति का कहना है कि एक दिन उसे उनके सरकारी आवास पर अवैध संबंध बनाते हुए रंगे देख लिया था। उसके बाद उनके बीच बात बिगड़ गई।

आलोक मौर्य ने सीएम योगी के जनता दरबार में लगाई थी न्याय की गुहार, फिर जांच के हुए आदेश
पीड़ित पति आलोक मौर्य ने बताया कि  2020 के बाद न्याय के लिए वह दरदर भटकता रहा लेकिन उसकी कही पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पत्नी ने उसके ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर दिया है।  अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या करना चाहती है। फिर पीड़ित ने जतना दरबार में अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  पीड़ित पति ने आरोपों को लेकर मोबाइल फोन व्हॉट्सऐप पर की गई चैट (बातचीत) भी सार्वजनिक की जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  फिलहाल मामले में जांच चल रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

ज्योति मौर्या पर अवैध वसूली का आरोप
ज्योति मौर्य के पति ने 100 पेज की एक डायरी निजी चैनल को दिया है। जिसमें दावा किया है कि डायरी में ज्योति हर महीने वसूली मिलने वाले रुपयों का लेखा-जोखा लिखती हैं। डायरी में दर्ज हिसाब-किताब में ज्योति ने हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं। फिलहाल, ज्योति के पति के दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही क्लियर होगा। आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर DG होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।

PCS अफसर ज्योति मौर्या ने अपने ऊपर लगे आरोप को किया खारिज
महिला PCS अफसर ज्योति मौर्या उन पर लग रहे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया है कि पति सफाई कर्मचारी है, अब पति से तलाक लेना चाहती हूं। व्हाट्सएप हैक करके मेरा चैट वायरल किया गया था।  वो मुझसे 50 लाख रुपये और घर की मांग कर रहे हैं। उस वजह से मैंने उनके खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है। मैं उनसे तलाक चाहती हूं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!