Edited By Purnima Singh,Updated: 08 May, 2025 06:41 PM

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला को उसके पर्यटक वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है .......
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला को उसके पर्यटक वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खुफिया ब्यूरो और अन्य जांच एजेंसियां महिला से पूछताछ कर रही हैं। उसने बताया कि दुबई में नौकरी करने वाले जिले के हसनपुर टांडा गांव के निवासी सलमान ने दो वर्ष पहले बांग्लादेश जाकर अपने दोस्त की बहन आसमाउल (27) से निकाह कर लिया था और बाद में पर्यटक वीजा पर उसे अपने साथ गांव ले आया।
पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त 2023 को सलमान ने गांव में उससे फिर निकाह रचा लिया। उसने बताया कि जनवरी 2024 में आसमाउल के वीजा की अवधि समाप्त हो गई। इस बीच, बांग्लादेशी महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। उसने बताया कि सलमान अपनी 10 माह की बेटी के जन्म प्रमाणपत्र के लिए प्रयास कर रहा था तो बच्ची की मां का आधार कार्ड मांगा गया, जिसके बाद ग्रामीणों को महिला के बांग्लादेशी होने की बात पता चली। ग्रामीणों की शिकायत पर गत मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में हसनपुर टांडा पहुंची।
पुलिस टीम आसमाउल को अपने साथ कोतवाली ले आई और पूछताछ में उसने मामले का खुलासा किया। पुलिस को उसके पास से बांग्लादेश का पहचान पत्र भी मिला है। उसने बताया कि सूचना पर अभिसूचना ब्यूरो तथा खुफिया विभाग की टीम भी फतेहपुर पहुंचीं और आसमाउल से जरूरी जानकारी हासिल कर उसे जिले के वन स्टाप सेंटर पहुंचाया जहां जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि आसमाउल बांग्लादेश के कोमिला जिले की निवासी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी दूतावास को दे दी है और आगे की कार्रवाई दूतावास के निर्देशानुसार होगी।