Edited By Ramkesh,Updated: 01 May, 2025 08:13 PM

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र से एक परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने एकतरफा प्यार में युवती की जिंदगी मुश्किल कर दी। शादी तय होने के बाद भी युवक बाज नहीं आया और युवती की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर...
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र से एक परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने एकतरफा प्यार में युवती की जिंदगी मुश्किल कर दी। शादी तय होने के बाद भी युवक बाज नहीं आया और युवती की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। यही नहीं, उसने युवती के ससुराल पक्ष को भी अपमानजनक बातें कहीं और धमकी दी कि वह मंडप से लड़की को उठा ले जाएगा।
पुलिस ने निभाई सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी
घटना से डरी युवती और उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मदद मांगी। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। शादी के दौरान हर रस्म पुलिस की निगरानी में पूरी की गई और मंडप तक में फोर्स तैनात रही। किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए पूरे समय सतर्कता बरती गई। शादी सकुशल पूरी होने के बाद परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया।
सीओ ने दी जानकारी
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी लगातार युवती की छवि खराब करने और शादी रुकवाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।