अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, नेपाल सीमा पर बने अवैध मदरसे किए गए ध्वस्त

Edited By Ramkesh,Updated: 04 May, 2025 05:37 PM

cm yogi s action against encroachment continues illegal madrasas

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल से सटी सीमा पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। खासतौर पर सीमावर्ती जिलों में अवैध मदरसों, धार्मिक स्थलों और कब्जों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है। श्रावस्ती से लेकर...

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल से सटी सीमा पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। खासतौर पर सीमावर्ती जिलों में अवैध मदरसों, धार्मिक स्थलों और कब्जों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है। श्रावस्ती से लेकर सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज और पीलीभीत तक यह अभियान जारी है।

 प्रशासन ने 68 मदरसों को किया सील
श्रावस्ती जिले में अब तक 68 मदरसों को सील किया जा चुका है और 164 मदरसों से कब्जा खाली कराया गया है। एक अवैध धार्मिक स्थल पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की है। इन सभी पर पहले नोटिस भेजे गए थे, फिर भी कार्रवाई के बाद बुलडोजर चलाया गया। बलरामपुर में 16 अवैध मदरसे बंद कर दिए गए हैं और 18 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया गया है। एक ईदगाह पर भी कार्रवाई चल रही है।

इन जिलों में हुई कार्रवाई
सिद्धार्थनगर में अब तक 17 अवैध मदरसों और 4 अवैध धार्मिक स्थलों की पहचान की गई है। इन पर भी कार्रवाई की जा रही है। बहराइच में 6 मदरसे सील किए गए हैं और 384 अतिक्रमण की पहचान की गई है। महाराजगंज में 34 अवैध मदरसों को नोटिस जारी किया गया है, जिनमें से दो पर बुलडोजर चल चुका है। पीलीभीत में 7 मदरसों को नोटिस भेजे गए हैं और 77 धार्मिक स्थलों की पहचान की गई है।

प्रशासन ने बताई कार्रवाई की वजह
सरकार की इस कार्रवाई का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण और जनसंख्या असंतुलन को रोकना है। पिछले कुछ वर्षों में इन क्षेत्रों में तेजी से धार्मिक ढांचे खड़े किए गए, जिससे कई जगहों पर गाँवों की जनसंख्या संरचना में बदलाव देखा गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!