दंपति से मारपीट के आरोपी सिपाही पर एक्शन,  वीडियो वायरल पर किए गए सस्पेंड

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Apr, 2025 04:03 PM

action taken against constable accused of beating a couple

गौतमबुद्ध नगर जिले में तैनात सिपाही द्वारा दंपति से कथित तौर पर मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीटा दो थाना क्षेत्र में...

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में तैनात सिपाही द्वारा दंपति से कथित तौर पर मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीटा दो थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को ऐच्छर चौकी क्षेत्र में कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पीआरवी मदद के लिए मौके पर पहुंची।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
 उन्होंने बताया कि पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचा और वहां मौजूद एक व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई। इससे नाराज सिपाही ने गुस्से में आकर व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। बीचबचाव में आई महिला के साथ भी मारपीट की। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

आरोपी सिपाही किया गया सस्पेंड
 उन्होंने बताया कि वीडियो का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही भूपेंद्र मलिक को निलंबित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

190/10

19.2

Punjab Kings

81/1

9.0

Punjab Kings need 110 runs to win from 11.0 overs

RR 9.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!