Edited By Ramkesh,Updated: 30 Apr, 2025 06:14 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोट कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना के फैसले से कांग्रेस और सपा सहित इंडी गठबंधन की राजनीति का पूर्ण...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोट कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना के फैसले से कांग्रेस और सपा सहित इंडी गठबंधन की राजनीति का पूर्ण विराम हो गया है। आज रात्रि भाजपा और मोदी विरोधियों को नींद नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के ऐलान के बाद जाति आधारित जनगणना के नाम पर ढोंग करने वाले दलों कांग्रेस सपा राजद और इंडी गठबंधन अब जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं हैं।
सबका साथ सबका विकास करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 140 करोड़ लोगों को मोदी जी का जातीय जनगणना का फैसला ऐतिहासिक है। समूचा दलित आदिवासी पिछड़ा समाज उनके इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करता है। दशकों से इसका इंतज़ार था। यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते थे, लेकिन दशकों तक सत्ता में लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर उनके दल इस मुद्दे पर कंबल ओढ़कर सो जाते थे। जाति भारतीय राजनीति की सच्चाई है और जातीय जनगणना इसकी धुरी। लोकतंत्र इससे मजबूत होगा। ज़मीनी राजनीति के धुरंधर नेता मोदी जी इस ज़मीनी सच्चाई से वाक़िफ़ हैं। उन्होंने अपने इस फैसले से देशवासियों का हृदय छू लिया है। उनको ह्रदय से आभार।
ये भी पढ़ें:- जातीय जनगणना कराएगी केन्द, विपक्ष की मांग पर बैकफुट पर आई मोदी सरकार
लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार ने विपक्ष की मांग पर बैकफुट पर आ गई है। दरअसल, काफी लम्बे समय से जातीय जनगणना की मांग को केन्द्र सरकार ने मान ली है। अब पूरे देश में सरकार जातीय जनगणना कराएगी।