Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 May, 2025 06:46 AM

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी कोतवाली इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो जाने के बाद साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंकवा दिया, जिससे वह 60 फीसदी तक झुलस गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी समेत...
Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी कोतवाली इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो जाने के बाद साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंकवा दिया, जिससे वह 60 फीसदी तक झुलस गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवती पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने फेंका तेजाब
पुलिस के अनुसार मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीय युवती की 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी सुनिश्चित थी। वह बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी, तभी पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से युवती का चेहरा, गला और कंधा बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे तत्काल आजमगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती की शादी तय होते ही प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर किया तेजाब हमला
चिकित्सकों के मुताबिक, वह करीब 60 फीसदी झुलस चुकी है। अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावरों में से एक ने कहा कि तू मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा! इस मामले में मुख्य आरोपी की पहचान राम जनम सिंह पटेल के रूप में हुई है, जो युवती से पिछले 5 वर्षों से प्रेम संबंध में था। जैसे ही उसे पता चला कि युवती की शादी तय हो गई है, उसने अपने साथियों मनोज यादव और सुरेंद्र यादव के साथ मिलकर यह वारदात की।
मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार, तेजाब हमले के बाद आरोपी ने कबूला जुर्म
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश सिंह अत्री ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है और तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
शादीशुदा प्रेमी ने अपने साथियों के जरिए शादी रोकने के लिए युवती पर फेंका तेजाब
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राम जनम सिंह पटेल और पीड़िता के बीच करीब 5 वर्षों से प्रेम संबंध था, लेकिन जब उसकी शादी एक दूसरे युवक से तय हो गई, तो राम जनम ने शादी रोकने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंकवा दिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा कि वह पीड़िता से शादी करना चाहता था और उसने अपने साथियों के जरिए इस हमले को अंजाम दिलवाया। पटेल पहले से शादीशुदा है और 4 बच्चों का पिता है।