Edited By Purnima Singh,Updated: 07 May, 2025 05:44 PM

यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा था कि लीपापोती से काम नहीं चलेगा.....
सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा था कि लीपापोती से काम नहीं चलेगा। आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना ही चाहिए। अब वो हुआ है, इसलिए सेना को सलाम, हमें इसी तरह के जवाब की उम्मीद थी। लेकिन पहलगाम में कत्लेआम मचाने वाले कितने आतंकियों को मारा गया और कितना नुकसान पहुंचाया गया इसकी भी घोषणा हो जाए तो तसल्ली मिल जाएगी।
मसूद ने यह भी कहा कि आतंकवाद नष्ट होने तक हमें रुकना नहीं चाहिए। आतंकवाद की जड़ों को समाप्त करना चाहिए, ताकि कोई भी यह हिम्मत न कर सके कि हमारे देश में कोई आतंकवादी घटना को अंजाम दे पाए। हमने कई बार कहा है कि हम सरकार के साथ हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।