Edited By Purnima Singh,Updated: 08 May, 2025 04:16 PM

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती अपनी बहन के घर कुछ दिन रहने के लिए गई थी.......
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती अपनी बहन के घर कुछ दिन रहने के लिए गई थी। जहां मौके का फायदा उठाकर जीजा ने उसके साथ गलत हरकत कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जिसका युवती ने खुलकर विरोध किया और जीजा की बुरी नीयत के चलते वह अपने घर वापस लौट गई। लेकिन इसके बाद भी जीजा ने पीछा नहीं छोड़ा और उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजने लगा। जिसके बाद पीड़ित युवती ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बहन के घर नोएडा सेक्टर 22 में रह रही थी। वहां से वह ऑनलाइन दवाइयां घर बैठे बिक्री करती थी। एक दिन बहन किसी काम से बाजार गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। इसी मौके का फायदा उठाकर जीजा ने गलत इरादे से मुझे पकड़ लिया और जबरदस्ती की। जिसका युवती ने विरोध किया तो जीजा चला गया।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता नोएडा से अपने घर आ गई। उसके बाद जीजा ने उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो, वीडियो और मैसेज भेजना शुरू कर दिया। पीड़िता ने मना किया तो जीजा उसे बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस संबंध में पीड़िता ने मटसेना पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी द्वारा दिए गए आदेश पर के बाद साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।