Edited By Purnima Singh,Updated: 08 May, 2025 06:04 PM

उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नशे की हालत में अपना ही प्राइवेट पार्ट कैंची से काट दिया......
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नशे की हालत में अपना ही प्राइवेट पार्ट कैंची से काट दिया। इस दौरान युवक की लिव-इन पार्टनर भी उसके साथ वहीं मौजूद थी। युवक का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
किराए पर रह कर नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता है युवक
पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित गांव बिशनपुरा का है। यहां शनिवार देर रात एक युवक ने नशे की हालत में अपना ही प्राइवेट पार्ट कैंची से काट दिया। इस दौरान युवक की लिव-इन पार्टनर भी उसके साथ वहीं मौजूद थी। बकौल पुलिस, 23 वर्षीय युवक मूलरूप से बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। वह बिशनपुरा गांव में किराए पर रह कर नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता है। वह नशे करने का आदी है। उसके साथ लिव-इन में एक महिला भी रहती है।
घायल को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेजा
पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि युवक ने नशे की हालत में कैंची से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेजा गया।
परिजनों ने नहीं दी कोई तहरीर
घटना की सूचना पर नोएडा पहुंचे परिजनों ने भी किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं ये भी चर्चा है कि दोनों के बीच झगड़े होते रहने के चलते महिला द्वारा युवक का प्राइवेट पार्ट काटा गया है।