रायबरेली में धरे गये उन्नाव में 10 लाख का पान मसाला लूटने वाले: 4 आरोपी गिरफ्तार, कम्पनी का मुंशी निकला मास्टरमाइंड

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Nov, 2022 12:28 AM

pan masala robbers of 10 lakhs in unnao caught in rae bareilly

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरूवार को बताया कि मिल एरिया इलाके के शारदा नहर खसपरी के पास से माल वाहक वाहनों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संगठित गिरोह के सदस्य सतनाम, उमेश उर्फ बड़े, लवकुश और आदित्य कुमार...

रायबरेली: उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने उन्नाव में पिछले दिनों हुई 10 लाख की लूट का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरूवार को बताया कि मिल एरिया इलाके के शारदा नहर खसपरी के पास से माल वाहक वाहनों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इस संगठित गिरोह के सदस्य सतनाम, उमेश उर्फ बड़े, लवकुश और आदित्य कुमार यादव, आदि माल वाहक वाहनों पर लदे पान मसाला आदि समान के गत्ते लूटते थे जिसमें ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मुंशी साजन भी शामिल रहता था और उन्हें जीपीएस से लोकेशन उपलब्ध कराता था।      

इस गिरोह ने उन्नाव जिले में पान मसाला के कई गत्ते और तंबाकू की लूट की थी जिसका मुकदमा दर्ज है। इन लोगों ने लोकेशन मिलने के बाद चित्रकूट जा रहे ट्रक के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी और पान मसाला और तम्बाकू लदे वाहन के कई पान मसाला के गत्ते और झाल तम्बाकू को मौरांवा के पास सूनसान इलाके में लूट लिया जिसमे से 52 गत्ते पान मसाला और 10 झाल तंबाकू की बरामदगी हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!