Edited By Ramkesh,Updated: 18 Nov, 2020 04:16 PM

उत्तर प्रदेश के मुज्जफर नगर जनपद में एक युवक अपनी मां के साथ देव पूजन के लिए जा रहा था । इसी दौरान मां बेटे वैन की चपेट आ कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज्जफर नगर जनपद में एक युवक अपनी मां के साथ देव पूजन के लिए जा रहा था । इसी दौरान मां बेटे वैन की चपेट आ कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनो को सीएचसी पहुंचाया जहां पर युवक को डांक्टरों युवक को मृत घोषित कर दिया। साथ ही महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक की 25 नवंबर को शादी होने वाली थी इसी सिलसिले में मां व बेटे देव दर्शन करने गये थे।

बता दें कि मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावदा का है। जहां प्रदीप रुहेला अपनी मां के साथ गांव बिटावदा में देव पूजन के लिए जा रहा था। इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रही तेज गति से स्कूल टीचर की वैन की चपेट में आ गया। जिसमें युवक की मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसका इलाज मेरठ में चल रहा है। जहां पूरा परिवार शादी की खुशी में डूबा हुआ था वही परिवार में गम का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन को चालक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।