Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jan, 2023 02:19 PM

Padmavat Express case पद्मावत एक्सप्रेस में पिटने वाला मुस्लिम कारोबारी मामले में नया मोड़ आ गया गया है। दरअसल, इस मामले में GRP पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मुरादाबाद: पद्मावत एक्सप्रेस में पिटने वाला मुस्लिम कारोबारी मामले में नया मोड़ आ गया गया है। दरअसल, इस मामले में GRP पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक युवती अपने भाई के साथ जनरल डिब्बे में यात्रा कर रही थी, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि उसे कहीं जगह नहीं मिली। वहीं पास में बैठे मुस्लिम कारोबारी ने युवती को बेटा कहकर पास में बैठा लिया। युवती के मुताबिक कुछ देर बाद इस व्यापारी ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी।

शोसल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
युवती ने घटना की जानकारी भाई को दी। जिस पर गुस्साए भाई की व्यापारी की कहा सुनी हो गई। अश्लील घटना की जानकारी होते ही गुस्साए लोगों ने मुस्लिम कारोबारी की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद AIMIM कार्यकर्ताओं के साथ GRP थाने पहुंचे आसिम ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। व्यापारी की तरफ से आरोप लगाया गया कि ट्रेन में 8-10 लोगों ने उनसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा। उन्होंने नारे लगाने से इनकार किया तो दाढ़ी पकड़कर खींची, बेरहमी से पीटा और 2200 रुपए भी लूट लिए।
जीआरपी पुलिस बोली- छेड़खानी से गुस्साई भीड़ ने कारोबारी की थी पिटाई
जानकारी के मुताबिक घटना 12 जनवरी की रात पद्मावत एक्सप्रेस की बताई जा रही है, मारपीट का वीडियो सामने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु की। GRP की शुरुआती विवेचना में ही धार्मिक नारे लगवाने और लूट की बात खारिज हो गई थी। GRP ने बताय मुस्लिम कारोबारी युवती से छेड़खानी कर रहा था, जिसे लेकर आक्रोशित लोगों ने आसिम की पिटाई की थी। इसके बाद GRP ने रायबरेली के सतीश और प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने पुलिस को बताया था कि आसिम ने एक लड़की से छेड़खानी की थी। लड़की के रोने पर ही उन्होंने उसे पीटा था। बाद में उसी रात इन्हें बरेली GRP के हवाले कर दिया गया था। जहां से इनका चालान शांति भंग में किया गया था।
द्मावत एक्सप्रेस से युवती जा रही थी शाहजहांपुर
SP जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक 20 वर्षीय युवती ने मुरादाबाद GRP पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह मूल रूप से शाहजहांपुर की रहने वाली है। लेकिन, उसका परिवार पिछले 2 साल से नोएडा में शिफ्ट हो चुका है। पीड़ित ने बताया कि द्मावत एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही थी। उसके बडे़ भाई की गांव में सगाई होनी थी। इसी फंक्शन के लिए वह घर जा रही थी। वह गाजियाबाद से ट्रेन में सवार हुई थी। जनरल डिब्बे में भीड़ बहुत ज्यादा थी। भाई बाहर गेट के पास ही रुक गया। उसके बगल में मुस्लिम कारोबारी बैठा था। बेटी कहकर उसने अपने पास बैठा लिया फिर उसके साथ छेड़खानी शुरु कर दी।
शांति भंग की आशंका में पुलिस आरोपी की कर दी है चलान
जीआरपी ने बताया कि पीड़िता बदनामी की वजह से डरी सहमी हुई थी, लेकिन पुलिस ने उसे न्याय का भरोसा दिलाया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जीआरपी ने बताया कि मुस्लिम कारोबारी के श्री राम के नारे लगाने, दाढ़ी पकड़कर खींचे, की घटना को नकार दिया है। आरोपी का पुलिस ने शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया है।