Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 May, 2025 04:06 PM

पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में ज़ुल्म-जुर्म के जल्लादी जानवरों की जागीरदारी का जमींदोज होना, मुल्क और सम्पूर्ण मानवता की सुरक्षा का धर्मयुद्ध है।
Moradabad News: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में ज़ुल्म-जुर्म के जल्लादी जानवरों की जागीरदारी का जमींदोज होना, मुल्क और सम्पूर्ण मानवता की सुरक्षा का धर्मयुद्ध है।
दहशतगर्द दरिंदों के दुस्साहस के दंड-दमन का सशक्त सबक-संदेश
बता दें कि नकवी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आतंकवाद के हॉरर शो के निर्माता-निर्देशक, वितरक और निर्यातक पाकिस्तान की आतंकवाद फैक्ट्री को नेस्तनाबूद करना दुनियाभर के दहशतगर्द दरिंदों के दुस्साहस के दंड-दमन का सशक्त सबक-संदेश है। भारतीय सेना को सलाम।
पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री
भाजपा नेता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन आतंकियों को करारा जवाब है जिन्होंने हमारी मां-बहनों का सुहाग उजाड़ा। इनका सिंदूर मिटाया गया। अब इन दरिंदों से बदला लिया गया है और यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जुल्म और जुर्म की जागीरदारी का जमींदोज होना न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी मानवता की सुरक्षा का धर्मयुद्ध है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि मोदी सरकार उसे पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के लिए प्रतिबद्ध है। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान अब आतंकवाद को राष्ट्रीय उद्योग और आतंकियों को राष्ट्रीय प्रतीक बना चुका है।