Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Mar, 2023 10:00 PM

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने शुक्रवार को कहा कि स्वार्थ की राजनीति (politics) में माहिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत अन्य विपक्षी दल (opposition party) अपराधियों (Criminals) की जाति को लेकर खासे फिक्रमंद...
देवरिया: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने शुक्रवार को कहा कि स्वार्थ की राजनीति (politics) में माहिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत अन्य विपक्षी दल (opposition party) अपराधियों (Criminals) की जाति को लेकर खासे फिक्रमंद है जबकि उन्हें पता होना चाहिये कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार (Government) में पुलिस (police) का डंडा या गोली अपराधी की जाति पूछ कर नहीं चलती।

भाजपा सरकार में अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाती
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे साक्षी ने यहां समाचार एजेंसियों के संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल अपराधियों की जाति क्यों पूछ रहे हैं। उन्हें तो अच्छी तरह पता है कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसमें अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाती। अगर कोई अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा, पुलिस की गोली और हवालात मिलेगा।

जहां भ्रष्टाचार होगा वहां CBI ही जाएगी
सरकार सीबीआई, ईडी का प्रयोग केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार जहां है वे वहां केवल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है तो उन्हें पकड़ने के लिये सीबीआई और ईडी ही जायेगी न कि प्रधानमंत्री या साक्षी महाराज जायेंगे।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
सांसद साक्षी महाराज के देवरिया पहुंचने पर पीडब्लूडी डाक बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके,माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने बुके देकर तो किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।ये रहे मौजूद इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,राजेश कुशवाहा,कृष्णानन्द गिरी,आनन्द शाही,अरुण मिश्र,पवन गुप्ता,मनमोहन मिश्र,ओम तिवारी,पंकज तिवारी,रत्नेश मिश्र आदि रहे।