प्रयागराज शूट आउट पर साक्षी महाराज ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- योगीराज में जाति पूछ कर नहीं चलता पुलिस का डंडा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Mar, 2023 10:00 PM

on the prayagraj shootout sakshi maharaj targeted the opposition said

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने शुक्रवार को कहा कि स्वार्थ की राजनीति (politics) में माहिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत अन्य विपक्षी दल (opposition party) अपराधियों (Criminals) की जाति को लेकर खासे फिक्रमंद...

देवरिया: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने शुक्रवार को कहा कि स्वार्थ की राजनीति (politics) में माहिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत अन्य विपक्षी दल (opposition party) अपराधियों (Criminals) की जाति को लेकर खासे फिक्रमंद है जबकि उन्हें पता होना चाहिये कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार (Government) में पुलिस (police) का डंडा या गोली अपराधी की जाति पूछ कर नहीं चलती।
PunjabKesari
भाजपा सरकार में अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाती
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे साक्षी ने यहां समाचार एजेंसियों के संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल अपराधियों की जाति क्यों पूछ रहे हैं। उन्हें तो अच्छी तरह पता है कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसमें अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाती। अगर कोई अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा, पुलिस की गोली और हवालात मिलेगा।
PunjabKesari
जहां भ्रष्टाचार होगा वहां CBI ही जाएगी
सरकार सीबीआई, ईडी का प्रयोग केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार जहां है वे वहां केवल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है तो उन्हें पकड़ने के लिये सीबीआई और ईडी ही जायेगी न कि प्रधानमंत्री या साक्षी महाराज जायेंगे।

भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
सांसद साक्षी महाराज के देवरिया पहुंचने पर पीडब्लूडी डाक बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके,माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने बुके देकर तो किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।ये रहे मौजूद इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,राजेश कुशवाहा,कृष्णानन्द गिरी,आनन्द शाही,अरुण मिश्र,पवन गुप्ता,मनमोहन मिश्र,ओम तिवारी,पंकज तिवारी,रत्नेश मिश्र आदि रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!