ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में डाला वोट, कहा- 5 जिले में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा
Edited By Imran,Updated: 03 Mar, 2022 09:49 AM

सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मतदान करने के बाद मीडिया से वार्तालाप करने के दौरान कहा 5 जिले में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा । गोरखपुर मंडल में 24 सीटें हैं 24 में 18 सीटें जीत रहे हैं।
बलिया: सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मतदान करने के बाद मीडिया से वार्तालाप करने के दौरान कहा 5 जिले में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा । गोरखपुर मंडल में 24 सीटें हैं 24 में 18 सीटें जीत रहे हैं। बस्ती मंडल में 13 सीट में 11 सीट जीत गया है। देवीपाटन मंडल पूर्वांचल 153 सीटों में लगभग सवा 100 सीट जीत रहे हैं रसड़ा सीट पर चुनाव जीत रहे हैं जो समीकरण है।

बीजेपी ने जिन मुद्दों को लेकर के समाज के बीच में आई महंगाई कम करेंगे भ्रष्टाचार कम करेंगे घरेलू बिजली का बिल माफ करेंगे जातिवाद जनगणना करेंगे गरीबों का इलाज फिरे करें एक भी काम नहीं कर पाई है योगी मोदी जी लाल का सर ने किसानों को सड़क पर इतना तंग कर दिया है, जिसको लेकर किसान परेशान है। आम आदमी परेशान है महंगाई की मार से निजात पाने के लिए जनता बदलाव आना चाहती है
https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/omprakash-rajbhar-casts-his-vote-in-ballia-1558261

