हे भगवान!  ससुराल आए दामाद ने पड़ोसी की चुराई थी बोलेरो,  मुठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 15 May, 2025 03:35 PM

oh god son in law who came to his in laws  house had stolen

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ससुराल आए दामाद पर बोलेरो चोरी करने का आरोप है। घटना का खुलासा तब हुआ जब हरियाणा से झांसी आये बदमाशों की रक्सा पुलिस और स्वाट टीम से बुधवार की आधी रात को पुनावली कला रोड पर...

झांसी (शहजाद खान): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ससुराल आए दामाद पर बोलेरो चोरी करने का आरोप है। घटना का खुलासा तब हुआ जब हरियाणा से झांसी आये बदमाशों की रक्सा पुलिस और स्वाट टीम से बुधवार की आधी रात को पुनावली कला रोड पर मुठभेड़ हो गई, जिसमें अजय उर्फ रिंकू के पैर में पुलिस की गोली लग गई, जबकि उसके दोस्त दीपक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों हरियाणा के भिवानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी, तमंचा, कारतूस और लॉक तोड़ने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

ससुर के पड़ोसी की चुराई थी बोलेरो
दीपक ने गर्लफ्रेंड भारती से लव मैरिज की थी और भारती झांसी के रक्सा की रहने वाली है। दीपक अपने दोस्त रिंकू के साथ ससुराल एक शादी में आया हुआ था ससुराल से कुछ ही दूरी पर कारोबारी राजेश राय रहते हैं उनके घर के बाहर उनकी बोलेरो गाड़ी खड़ी रहती थी। बस फिर क्या था दीपक ने अपने दोस्त के साथ चोरी की पूरी प्लानिंग की और फिर 5-6 मई की रात को बोलेरो कार का ताला तोड़कर चुरा कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद से ही पुलिस इन दोनों की तलाश में जुट गई थी।

पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर झोंका फायर
बोलेरो कार चोरी की घटना के बाद से ही एसएसपी झांसी ने इस घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया था तब से ही टीमें लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि चोरी की गई बोलेरो गाड़ी बदमाश लेकर जा रहे है तभी रक्सा पुलिस और स्वाट टीम ने पुनावली कला रोड पर पुलिया के पास चैकिंग शुरू कर दी। बोलेरो गाड़ी जैसे ही निकली तो पुलिस टीम ने बोलेरो को रोकने की कोशिश की लेकिन बोलेरो को बदमाशों द्वारा नहीं रोकी गई और लेफ्ट साइड में कच्चे रास्ते पर कार को उतार दिया जहां पुलिया होने की वजह से बोलेरो कार फस गई। इसके बाद कार में से बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें रक्सा थाना प्रभारी परविंदर सिंह के कान के बगल से गोली निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। काउंटर अटैक में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसने अपना नाम अजय उर्फ रिंकू बताया जबकि उसके साथी दीपक ने सरेंडर कर दिया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों के पास से बोलेरो गाड़ी, तमंचा, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की गई है।


रक्सा थाना प्रभारी के कान के बगल से निकली गोली
बुधवार की आधी रात को रक्सा पुलिस और स्वाट टीम के साथ हरियाणा से आए बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम पुनावली कला रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने बोलेरो कार को रोका तो हड़बड़ाहट में ड्राइवर ने बोलेरो कार को कच्चे में उतार दिया जिससे कार फस गई। इसके बाद पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें रक्सा थाना प्रभारी परमेन्द्र सिंह के कान के बगल से गोली निकल गई और वह बाल-बाल बच गए जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों के ऊपर गोली चला दी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। फिलहाल 5 और 6 मई की मध्य रात्रि में हुई एक व्यापारी की बोलेरो कार की चोरी की घटना करने वाले बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!