सरकारी धन से लुत्फ उठाने विदेश यात्रा पर गए अफसर,  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी

Edited By Ajay kumar,Updated: 16 Dec, 2022 06:07 PM

officers went on foreign trip to enjoy government money

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि अफसर सरकारी धन का लुत्फ उठाने विदेश यात्रा पर चले गए हैं। उनके पास अदालत में शपथ पत्र के साथ जवाब देने का पर्याप्त समय था, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। अफसरों की यह प्रवृत्ति उचित नहीं है।

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि अफसर सरकारी धन का लुत्फ उठाने विदेश यात्रा पर चले गए हैं। उनके पास अदालत में शपथ पत्र के साथ जवाब देने का पर्याप्त समय था, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। अफसरों की यह प्रवृत्ति उचित नहीं है। सरकारी स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति न करने संबंधी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह तल्ख टिप्पणी की और जवाब न दाखिल करने पर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा व्यक्तिगत तौर पर पेश करें। अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

राज्य के स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्तियां न करने के प्रकरण में राशिद अली की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक व कर्मचारी न होने का मामला उठाया गया है। याची की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में तमाम सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी नहीं हैं। इससे स्कूल संचालित नहीं हो पा रहे हैं।

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक के लिए विदेश यात्रा पर प्रदेश में निवेश लाने के लिए रोड करने गए हैं। सरकार की ओर से उन्हें अनुमति दी गई व्यक्तिगत पेशी से छूट देने का अनुरोध किया। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टतया यह अदालत के आदेशों को न मानने की प्रवृत्ति लगती है, जबकि अदालत में न्याय के लिए सहायता करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस पर कोई छूट नहीं दी जा सकती है।

मंत्रियों के साथ विदेश गए हैं नौकरशाह
प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकानामी बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा समेत कई वरिष्ठ अफसर प्रदेश में निवेश के लिए विदेश गए हैं। इन अफसरों में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!