Edited By Ramkesh,Updated: 24 Jul, 2025 03:09 PM

पहाड़ों में हुई बारिश और डैम से छोड़ा गया पानी ने कई जिलों के इलाकों को जलमग्न कर दिया है। एक तरफ जहां तटीय इलाके में रहने वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में सब्जियों के दाम भी पिछले कई दिनों से आसमान छू रहे हैं।...
प्रयागराज (सैय्यद आकिब रजा): पहाड़ों में हुई बारिश और डैम से छोड़ा गया पानी ने कई जिलों के इलाकों को जलमग्न कर दिया है। एक तरफ जहां तटीय इलाके में रहने वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में सब्जियों के दाम भी पिछले कई दिनों से आसमान छू रहे हैं। देश और प्रदेश के कई हिस्सों में आई बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से तटीय इलाकों में पैदा होने वाली सब्जियों पर इसका असर देखा जा रहा है।

दुगने से अधिक दाम पर बिक रहीं हैं सब्जियां
प्रयागराज में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं करेला ₹60 किलो तो शिमला मिर्ची तो ₹80 किलो बिक रही है , टमाटर 60 से 70 रुपये किलो, भिंडी भी 60 किलो, ₹20 किलो बिकने वाला खीरा 60 ₹ किलो बिक रहा है जबकि 15 से ₹20 किलो बिकने वाली लौकी 30 से ₹40 के पार पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देश में लगातार महंगाई बढ़ी है वहीं अब बाढ़ और बारिश के चलते एक बार फिर सब्जयों में आग लगी है। लोगों का कहना है कि सब्जी खरीदने में उन्होंने भारी कटौती करनी पड रहीं है।जो सब्जी वो 2 किलो खरीदते थे आज वह आधा किलो या 1 किलो खरीद रहे हैं। जबकि महिलाओं का कहना है कि किचन का बजट बिल्कुल बिगड़ गया है रोजमर्रा की जरूरत की चीजें महंगी हो गई है और अब सब्जियों के दाम भी परेशान कर रहे हैं।

जनता की मांग बढ़ती महंगाई को काबू में करें सरकार
हालांकि अभी बारिश का मौसम है ऐसे में सब्जियों के दाम कम नहीं होंगे लेकिन वह सरकार से गुहार लगा रही है कि बढ़ती हुई महंगाई को काबू में करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके । उधर सब्जी व्यापारी अजजू का कहना है कि जब तक बाढ़ और बारिश का कहर रहेगा तब तक सब्जियों के दाम ऐसे ही आसमान छूते नजर आएंगे हालांकि बढ़ते हुए सब्जियों के दाम की वजह से उनकी बिक्री में भी कमी आई है।

ग्राहकों की संख्या बजार में घटी
सब्ज़ी मंडी जो पहले ग्राहकों की वजह से गुलज़ार रहती थी आज बेहद कम ग्राहक नज़र आते है। सुबह का वक्त हो या फिर शाम का ग्राहकों की संख्या में कमी देखी जा रही है। प्रयागराज हमारे संवाददाता सैय्यद आकिब रजा ने सिविल लाइंस की सब्जी मंडी का जायजा लिया, लोगों और दुकानदार से खास बातचीत की।