mahakumb

UP में अब घटना होने पर तत्काल सीमाएं हो सकेगी सील, DGP ने नाकाबंदी की योजना को लेकर दिए निर्देश

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Dec, 2024 08:42 AM

now in case of any incident in up

UP News: उत्तर प्रदेश के डीजीपी (Director General of Police) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में नाकाबंदी की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उनका उद्देश्य है कि अगर किसी प्रकार की सनसनीखेज वारदात होती है, तो तुरंत जिला, रेंज और जोन की सीमाओं को सील करके...

UP News: उत्तर प्रदेश के डीजीपी (Director General of Police) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में नाकाबंदी की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उनका उद्देश्य है कि अगर किसी प्रकार की सनसनीखेज वारदात होती है, तो तुरंत जिला, रेंज और जोन की सीमाओं को सील करके गहन चेकिंग की जा सके। इसके तहत हॉटस्पॉट्स (सेंसिटिव इलाकों) और थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती निकास और प्रवेश मार्गों को चिन्हित किया जाएगा, ताकि नाकाबंदी के दौरान इन मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

डीजीपी ने इन्हें जारी किए दिशा-निर्देश
डीजीपी ने इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, चिन्हित किए गए सभी क्षेत्रों और हॉटस्पॉट्स पर अल्प सूचना (short notice) पर चेकिंग शुरू करने के लिए सभी पुलिस संसाधन पहले से तैयार रखने होंगे। इसके लिए पुलिस बैरियर, पुलिस बूथ और सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत नाइट विजन कैमरों सहित सीसीटीवी कैमरों का भी अधिकतम उपयोग किया जाएगा।

'योजना लागू करने के दौरान इन बातों का रखा जाए ध्यान'
डीजीपी ने निर्देश दिए कि इस योजना में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारी, बीट की महिला कर्मी, यूपी 112 और अन्य बलों को शामिल किया जाएगा। इसके तहत ऐसे मार्गों को चिन्हित किया जाएगा जो सुनसान होते हैं, ताकि वहां पर निगरानी बढ़ाई जा सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में नए बन रहे मार्गों पर भी ध्यान दिया जाए। नाकाबंदी योजना लागू करने से पहले यह ध्यान रखा जाएगा कि इस प्रक्रिया से यातायात में कोई रुकावट न आए। इसके अलावा, वरिष्ठ अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे, ताकि योजना सही तरीके से लागू हो। जिले के कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया सेल और अभिसूचना तंत्र को भी इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!