Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Oct, 2019 10:59 AM

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की एक विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया। स्वामी प्रसाद मौर्य को आचार संहिता उल्लंघन समेत कई मामलों में कुशीनगर के अपर जिला न्यायाधीश ( विशेष...
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की एक विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया। स्वामी प्रसाद मौर्य को आचार संहिता उल्लंघन समेत कई मामलों में कुशीनगर के अपर जिला न्यायाधीश ( विशेष न्यायालय एमपी एमएलए) विवेकानन्द शरण त्रिपाठी के यहां पेश होना था। लेकिन वह अदालत नहीं पहुंचे।
न्यायाधीश त्रिपाठी ने स्वामी प्रसाद मौये के अदालत नहीं आने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 21 अक्तूबर तय की गई है।