धारा-370 के चलते नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया को लेकर दिशा निर्देश किए जारी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Aug, 2019 01:03 PM

noida police issued guidelines regarding social media due to section 370

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 370 के बदलाव के प्रस्ताव के बाद नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया के लिये दिशानिर्देश जारी किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू...

नोएडाः राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 370 के बदलाव के प्रस्ताव के बाद नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया के लिये दिशानिर्देश जारी किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर प्रकरण को लेकर किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले सक्षम अधिकारियों से उसकी पुष्टि की जाए।''

उन्होंने सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले लोगों को ताकीद किया है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी सूचना को आगे नहीं बढ़ायें। मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘‘अपुष्ट खबरों की वजह से तनाव और अफवाह फैल सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए पुष्ट खबर को ही एक दूसरे ग्रुप पर फॉरवर्ड करना चाहिए।''

उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘अपुष्ट खबर को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'' इस मामले में जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने भी सोशल मीडिया का प्रयोग करने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आम जनमानस, कोई भी ऐसी अपुष्ट खबर सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड नहीं करे, जिसकी वजह से तनाव फैले।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!