पति की पसंदीदा पार्टी को वोट न देने पर पत्नी की पिटाई मामले को NCW ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस से व्यक्ति के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Mar, 2022 08:08 PM

ncw takes cognizance of wife s beating case for not voting for husband

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है जिसने राज्य के विधानसभा चुनाव में उसकी पसंद की राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं देने को लेकर अपनी पत्नी की कथित तौर पर पिटाई की और उसे घर से बाहर...

नई दिल्ली/लखनऊ: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है जिसने राज्य के विधानसभा चुनाव में उसकी पसंद की राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं देने को लेकर अपनी पत्नी की कथित तौर पर पिटाई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस व्यक्ति के खिलाफ आरोप सही पाए जाने की स्थिति में, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ऐसी कई खबरें सामने आई हैं जिनमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम महिला की उसके पति ने इसलिए पिटाई की और घर से निकाल दिया क्योंकि उसने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पति की पसंद की राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं दिया था। महिला के पति ने उसे तलाक देने की कथित तौर पर धमकी दी थी। आयोग ने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे और परिणामों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता में वापसी की है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!