Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Apr, 2025 01:20 PM

यूपी के कौशांबी जिले में नाबालिक के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता लड़की के पिता की शिकायत पर गैंगरेप, पॉक्सो, एससी-एसटी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.......
कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी) : यूपी के कौशांबी जिले में नाबालिक के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता लड़की के पिता की शिकायत पर गैंगरेप, पॉक्सो, एससी-एसटी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी शेष दो व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। अगर वह दोषी है, तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
घटना कोखराज थाना इलाके की है। पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार उसकी नाबालिग लड़की को पड़ोसी युवक शैलेंद्र उर्फ जाहिद उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जब उसकी पुत्री वापस आई तो उसने बताया कि आरोपी ने कानपुर ले जाकर दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बारी-बारी से एक आम की बाग में उसका रेप किया। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल एसपी का बयान
इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोखराज क्षेत्र के व्यक्ति अपनी लड़की को लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि हमारी लड़की कहीं चली गई थी। वापस आ गई, हम इस पर कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। जिस पर 24 अप्रैल 2025 को कोखराज थाना क्षेत्र में तस्करा दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद दोबारा 27 तारीख को वह फिर आए और उन्होंने बताया कि हमारी लड़की के साथ तीन लोग थे। जिन्होंने बारी-बारी से रेप किया। जिस पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई। जो विवेचना की कार्यवाही थी, उसे आगे बढ़ाया गया। साथ ही घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी शेष दो व्यक्ति अगर वह दोषी है, तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।