समीक्षा बैठक के दौरान मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद बनाए गए राष्ट्रीय आर्डिनेटर

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2022 05:41 PM

mayawati s big decision akash anand made national coordinator

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने समीक्षा बैठक के बाद संगठन की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। उन्होंने पार्टी ने बड़ा बदलाव करते हुए  अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रभारी (नेशनल कोऑडिर्नेटर) बनाने का ऐलान...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने समीक्षा बैठक के बाद संगठन की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। उन्होंने पार्टी ने बड़ा बदलाव करते हुए  अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रभारी (नेशनल कोऑडिर्नेटर) बनाने का ऐलान किया है।  इसके अलावा मायावती ने बसपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर अपने पद पर बने रहने की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी तीन राज्य प्रभारी (स्टेट कोऑडिर्नेटर) बनाने का फैसला किया है। इसके तहत मेरठ के पूर्व सांसद मुनकाद अली, आजमगढ़ के पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ विजय प्रताप और बुलंदशहर के राजकुमार गौतम को राज्य प्रभारी बनाया है।

उन्होंने तीनों प्रभारियों को प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संगठन को सक्रिय गतिविधियों की नियमित समीक्षा कर हर महीने बसपा अध्यक्ष को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। मायावती ने कहा कि वह पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रभारी आकाश आनंद को बसपा की उप्र में राजनीतिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट लेने के लिये प्रदेश के नियमित दौरे पर भेजती रहेंगी। ज्ञात हो कि बसपा का इस चुनाव में अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पार्टी को मिले कुल मत प्रतिशत में गिरावट के साथ बसपा का महज एक उम्मीदवार विधानसभा चुनाव जीत सका। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!