मायावती, अखिलेश ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई, सीएम योगी बोले- 'बुद्ध का जीवन हमें.. निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है'

Edited By Ramkesh,Updated: 12 May, 2025 02:05 PM

mayawati akhilesh yadav congratulated on buddha purnima

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हमें आत्म-बोध और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा विपक्षी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हमें आत्म-बोध और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती सहित अन्य नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनकी खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'' उन्होंने कहा, ‘‘भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। आइए, हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के पथ का अनुसरण कर समरस व शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।

केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा की प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा की सभी देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारत की धर्म व अध्यात्म की परंपरा में इस तिथि का खास महत्व इसलिए है क्योंकि इस तिथि को प्रकृति की गोद में भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति व उनका निर्वाण हुआ था।'' मौर्य ने कहा, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के उपदेश- करुणा, सह-अस्तित्व, और सत्य के मार्ग हमारे जीवन को आलोकित करें। आइए हम सभी भगवान बुद्ध के द्वारा दिखाए संयम और सेवा के पथ पर अग्रसर हों।

 ब्रजेश पाठक बोले- भगवान बुद्ध के दिखाए गए संयम और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ें
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सभी देश और प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आइए हम सभी भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए संयम और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ें।'' सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में भगवान बुद्ध की तस्वीर साझा की।

बुद्ध की जयंती पर मायावती ने किया नमन
बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सत्य, अहिंसा व मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतम बुद्ध को आज उनकी जयन्ती पर शत-शत नमन व उनके अनुयाइयों को ‘बुद्ध पूर्णिमा' की हार्दिक बधाई एवं आतंक आदि से मुक्त, सुखी जीवन की शुभकामनाएं।'' मायावती ने कहा, ‘‘तथागत गौतम बुद्ध के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म। पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही, ‘अप्प दीपो भवः' अर्थात शिक्षित बनो, खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो के सिद्धान्त से ही देश आत्मनिर्भर एवं महान बनेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!