Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Sep, 2024 08:29 AM
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि दीपावली को लेकर पटाखे बनाए जा रहे थे...
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि दीपावली को लेकर पटाखे बनाए जा रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में खिड़की-दरवाजे टूट गए और दीवारों में दरारें तक पड़ गईं। इस घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए है। मलबे के नीचे दबे अन्य घायलों को जेसीबी मशीन ने निकालना शुरू कर दिया है।
हादसे में एक दर्जन मकान धराशाई
घटना में करीब एक दर्जन मकान धराशाई हो चुके हैं और करीब क्षतिग्रस्त मकानों की बात की जाये तो करीब दो दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रत हो चुके हैं वही जनहानि की बात करें तो मलबे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल जिलाधिकारी, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यह घटना नौशहरा गांव में घटी है विद्युत व्यवस्था को देखते हुए पूरे गांव की लाइट काट दी गई है। धमाका इतना भयंकर था कि धमाके की आवाज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। अभी तक आधा दर्जन शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं जिनमें दो महिलाऐं शामिल हैं और करीब दो दर्जन से ज्यादा घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारण आसपास के तीन मकानों की दीवार गिर गईं। अन्य मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले एक परिवार की मीरा देवी (52) निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां मीरा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही, पंकज (24) निवासी नौशहरा एवं चार अन्य की मौत हो गई। जबकि घायलों का उपचार चल रहा है। जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया है। अन्य घायलों की तलाश जारी है।