BMW नहीं मनमोहन सिंह को मारुति-800 पसंद थी: घर के बाहर अपनी कार को निहारते थे...3 साल बॉडीगार्ड रहे यूपी के मंत्री ने शेयर की यादें

Edited By Imran,Updated: 27 Dec, 2024 12:58 PM

manmohan singh liked maruti 800 not bmw

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उन्हें गुरुवार, 26 दिसंबर को उम्र संबंधी समस्याओं के चलते शाम 8:06 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उन्हें गुरुवार, 26 दिसंबर को उम्र संबंधी समस्याओं के चलते शाम 8:06 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, रात 9:51 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद  यूपी सरकार में मंत्री और पूर्व IPS असीम अरुण 3 साल मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। उन्होंने डॉ. सिंह के निधन पर उनके साथ बिताए वक्त की यादें शेयर की हैं।

पूर्व IPS असीम अरुण लिखा है कि डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी- मारुति 800। वो बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। जब भी हम उस गाड़ी के सामने से निकलता था, तो वे हमेशा मन भर देखते थे।

पढ़े असीम अरुण की पूरी ट्वीट- 

मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है - क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी। 

डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी - मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है। लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है।

प्रदेश में राजकीय शोक की घोषणा
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में राजकीय शोक की घोषणा की गई है। यूपी में सात दिनों तक राजकीय शोक मनाया जाएगा। जो कि 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगा। राज्य में 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक राजकीय शोक मनाया जाएगा। झंडा आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन आयोजित नहीं किया जाएगा। इस बारे में संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!