बड़ा सड़क हादसा; 4 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, खड़े DCM में जा घुसी कार...उड़ गए परखच्चे

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Dec, 2025 10:22 AM

major road accident 4 doctors die tragically

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे...

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।   

ऐसे हुआ हादसा 
जानकारी के मुताबिक, हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी को जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ। यहां पर रात करीब 9 बजे फोम के गद्दों से भरी डीसीएम हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी गजरौला की तरफ से दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे किनारे खड़ी इस डीसीएम में घुस गई। तेज धमाका होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुके थे मृतक 
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और डीसीएम में फंसी कार को ट्रैक्टर से खींच कर निकला गया। हादसे में कार सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कार सवार श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के छात्र थे और सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि वे युवक दिल्ली से अमरोहा आ रहे थे, उनकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!