झांसी-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा; DCM और कार की टक्कर के बाद लगी आग, बारात लेकर जा रहे दूल्हे समेत 4 की जलकर मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 May, 2024 12:02 PM

major accident on jhansi kanpur highway

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर शुक्रवार देर रात झांसी कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई...

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर शुक्रवार देर रात झांसी कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई और चार लोगों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में दूल्हा और उसका भाई, सात साल का मासूम भतीजा, दो बराती और कार चालक सवार थे। दो बरातियों को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दूल्हे, उसके भाई, भतीजे और कार चालक की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

PunjabKesari
बरात लेकर जा रहे थे सभी मृतक
बता दें कि हादसे में जान गंवाने एरच थाना के बिलाटी गांव निवासी आकाश (23) की 10 मई को शादी थी। बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था। उसकी कार में आकाश समेत उसका भाई भतीजा ईशु (7) एवं आशीष (20) समेत अन्य परिजन सवार थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनकी कार जैसे ही परीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची पीछे से आ रहे एक डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई। सभी बाराती कर के अंदर फंस गए। कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। आग लगने के बाद गाड़ी बुरी तरह जलने लगी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग बुझा कर अंदर से लोगों को निकाला। तब तक आकाश उसके भाई ईशू, आशीष समेत कर ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari
मातम में बदली शादी की खुशियां 
इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घायलों को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, यहां उनका इलाज जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!