गाजियाबाद में बड़ा हादसा: क्षमता से अधिक भार होने पर 5वीं मंजिल से लिफ्ट की केबल टूटी, 10 छात्र घायल… 4 के पैर की टूटी हड्डी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Apr, 2022 09:38 PM

major accident in ghaziabad lift cable broke due to overloading capacity

यहां स्थित एक प्रबंधन संस्थान की लिफ्ट में बुधवार को क्षमता से अधिक (ओवरलोडिंग) लोगों के सवार हो जाने के कारण उसकी केबल टूट गई जिससे 10 छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना डासना कस्बे के आईएमएस प्रबंधन संस्थान में सुबह...

गाजियाबाद: यहां स्थित एक प्रबंधन संस्थान की लिफ्ट में बुधवार को क्षमता से अधिक (ओवरलोडिंग) लोगों के सवार हो जाने के कारण उसकी केबल टूट गई जिससे 10 छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना डासना कस्बे के आईएमएस प्रबंधन संस्थान में सुबह उस समय हुई जब 10 छात्रों को ले जा रही लिफ्ट की केबल पांचवीं मंजिल पर टूट कर नीचे गिर गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि इस घटना में 10 में से चार छात्रों के पैरों की हड्डी टूट गयी, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह ने बताया, "प्रथम दृष्टया घटना का कारण ओवरलोडिंग था। लिफ्ट निर्माण कंपनी के इंजीनियरों को तकनीकी पहलू जानने के लिए बुलाया गया है।"

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!