Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jul, 2022 03:13 PM

पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने प्रयागराज की न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ के न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। आरोपी अली अहमद पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
प्रयागराज: पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने प्रयागराज की न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ के न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। आरोपी अली अहमद पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। हालांकि अली अहमद ने इससे पहले ही कोर्ट में अर्जी लगा कर था कि वह 19 वर्षीय एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है। शांतिप्रिय नागरिक है। बिना कारण बताए 10 दिनों से लगातार पुलिस दबिश उसके घर पर छापा मार कर उसे पूछ रही है। पुलिस परिजनों को हैरान, परेशान और उत्पीड़न कर रही है। इसलिए थाना करेली से रिपोर्ट तलब कर लिया जाए, क्योंकि वह आत्मसमर्पण करना चाहता है।