शादीशुदा प्रेमिका के घर छिपा प्रेमी पकड़ा गया, बेड खुलते ही पूरा गांव दंग – VIDEO हुआ वायरल!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 11:41 AM

lover caught hiding in married girlfriend s house video goes viral

Ayodhya News: अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा महिला के प्रेमी की शादी पूरे गांव की मौजूदगी में कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला का पति और उसका ससुर दोनों ही इस विवाह के...

Ayodhya News: अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा महिला के प्रेमी की शादी पूरे गांव की मौजूदगी में कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला का पति और उसका ससुर दोनों ही इस विवाह के लिए खुशी-खुशी सहमत हो गए।

बेड में छिपाकर रखा गया था प्रेमी
जानकारी के अनुसार, गांव का रहने वाला आलीम पुत्र मुनीर देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। शुरुआती समय में ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया। महिला ने अपनी सुरक्षा के लिए प्रेमी को बेड के अंदर छिपा लिया, लेकिन जब घरवाले और पड़ोसी शक करने लगे, तो बेड खोलकर आलीम बाहर निकला। यह पूरी घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई।

पुलिस भी हुई शामिल
महिला के ससुर ने इस मामले की शिकायत पूराकलंदर थाने में की। पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया। थाने में बातचीत के दौरान दोनों के बीच आपसी सहमति बन गई। महिला का पति विदेश में रहता है और उसने फोन के जरिए अपनी पत्नी और प्रेमी की शादी की अनुमति दे दी। पति ने दोनों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दीं। वहीं महिला के ससुर ने भी बहू के प्रेमी से विवाह को लेकर खुशी जाहिर की और पुलिस को लिखित में दिया कि वे किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं करेंगे।

गांव में खुशी का माहौल
इसके बाद पूरे गांव की मौजूदगी में प्रेमी आलीम और महिला का विवाह संपन्न कराया गया। यह अनोखी शादी गांव में आपसी समझदारी और सहमति का एक दुर्लभ उदाहरण बन गई है। गांववाले इस शादी को देखकर खुश हैं और पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!