लॉकडाउन-5:  1 जून से अंतर्राज्यीय परिवहन पर नहीं रहेगी रोक तो सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा सख्ती से पालन

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 30 May, 2020 09:54 PM

lockdown 5 if there is no ban on interstate transport from june 1

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन-5 लागू हो गया है। बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन 5  की नई  गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसमें सबसे सुविधाजनक...

लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन-5 लागू हो गया है। बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन 5  की नई  गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसमें सबसे सुविधाजनक बात यह  है कि एक जून से अंतर्राज्यीय परिवहन पर रोक नहीं होगी। यानी जहां अनुमति हैं, वहां मेट्रो को छोड़कर एक राज्य से दूसरे राज्य में बस, टैक्सी और अन्य परिवहन का संचालन किया जा सकेगा।

बता दें कि लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं। ई-पास नहीं बन पाने की वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे थे ऐसे में अब लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन के बाद वे आसानी से बस या टैक्सी करके अपने घर जा सकते हैं।वहीं राज्य चाहें तो इस परिवहन को नियंत्रित कर सकता है लेकिन इसके लिए पहले से लोगों को ठोस कारण बताना होगा। इसे जनता के बीच ठीक ढंग से प्रचारित करना होगा। ऐसे में अब लोग यूपी से बिहार, झारखंड सहित किसी भी राज्य में आसानी से आ-जा सकेंगे।

वहीं 65 साल से ज्यादा के लोग, गर्भवती महिलाएं, पहले से बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, 10 साल से छोटे बच्चों को घर में रहने की सलाह लागू रहेगी। साथ ही गाइडलाइन में कहा गया है कि जहां तक हो सके लोग वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दें। कार्यस्थलों पर स्क्रीनिंग और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था व  सेनेटाइजेशन किया जाए।

यह रहेगी व्यवस्था-
1 शादियों में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
2 अंतिम संस्कार में 20 लोग रहेंगे।
3 फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी रहेगी।
4 यात्रा के वक्त भी मॉस्क जरूरी।
5 सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित।
6 धार्मिक-सांस्कृतिक,राजनीतिक रैली पर पाबंदी रहेगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!