कुशीनगर: मंदिर से दानपात्र समेत लाखों का सामान चोरी, सीमा विवाद में उलझी UP पुलिस

Edited By Umakant yadav,Updated: 21 Nov, 2020 12:06 PM

kushinagar lakhs of goods including donations from temple stolen up police

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तानगंज से पिपराइच जाने वाली सड़क पर स्थित बगहा वीर बाबा के मंदिर में चोरों ने बन्द कमरे का ताला तोड़कर दानपात्र समेत लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तानगंज से पिपराइच जाने वाली सड़क पर स्थित बगहा वीर बाबा के मंदिर में चोरों ने बन्द कमरे का ताला तोड़कर दानपात्र समेत लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया। इस मामले में कार्रवाई के बजाय कप्तानगंज और अहिरौली बाजार की पुलिस सीमा विवाद में फंसी हुई है।

कप्तानगंज व अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बार्डर पर बोदरवार बाजार से लगभग एक किमी दूर पिपराइच मार्ग पर मझना पुल के बगल में स्थित बगहावीर बाबा का मंदिर काफी चर्चित स्थान है। मंदिर के प्रांगण में दो कमरा व बड़ा सा हाल है, जहां लोग नि:शुल्क मांगलिक कार्य करते हैं।

कल रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर कमरे में रखा दानपात्र, दो बड़ी बैटरी, इनवटर्र चुरा ले गए। पुजारी ने जब सुबह मंदिर का दरवाजा खोला तो चोरी का पता चला और पुलिस को इसकी सूचना दी।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!