Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 19 Oct, 2020 11:42 AM

मध्यप्रदेश में ग्वालियर की डाबरा में उपचुनाव लड़ रही दलित महिला इमरती देवी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बसपा...
लखनऊ/भोपालः मध्यप्रदेश में ग्वालियर की डाबरा में उपचुनाव लड़ रही दलित महिला इमरती देवी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने दूसरी ट्वीट में कहा कि कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा।