राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर बरसे अर्जुन राम मेघवाल,कहा- कांग्रेस की तो हर अच्छे कार्य का बहिष्कार करने की बन गई है आदत

Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Jan, 2024 06:41 PM

it has become a habit of congress to boycott every good work meghwal

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने पर केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पूरा देश...

वाराणसी: प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने पर केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पूरा देश उत्साहित है। देश के इस सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन को लेकर युवा भी उल्लास व उमंग में डूबे हुए हैं। बावजूद इसके कुछ दलों व उनके नेताओं द्वारा श्रीराम मंदिर का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है। न्योता पाकर भी इसपर राजनीति करने व नहीं आने वाले दुर्भाग्यशाली हैं। मेघवाल गुरुवार को उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान (यूपीआइडीआर) की ओर से बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे।

कांग्रेस की तो हर अच्छे कार्य का बहिष्कार करने की बन गई है आदत
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो हर अच्छे कार्य का बहिष्कार करने की आदत बन गई है। संसदीय परंपरा का भी विरोध करने ये पीछे नहीं हटते। पूरे देश में उत्साह व उमंग है, लेकिन कुछ नेता कई तरह से विरोध कर देश के इस हर्ष में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं।

अधूरे मंदिर पर सवाल खड़े करने वाले नेताओं को समझ ही नहीं
उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि अयोध्या व श्रीराम मंदिर को लेकर हुई लड़ाई के बारे में युवाओं को नित नई जानकारी मिल रही है। कुछ नेताओं द्वारा मंदिर के अधूरे निर्माण को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर मेघवाल ने कहा कि ऐसे नेताओं को समझ नहीं है। मंदिर निर्माण समिति लगातार ही इसके बारे में अपडेट कर रही है। कोई भी निर्माण चरणबद्ध तरीके से होता है। यह भी कहा कि पीएम मोदी स्थानीय पर्यटन व कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब देश के साथ ही विदेशी पर्यटक भी लक्षद्वीप आने लगे हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में मंत्री ने एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत अभ्यर्थियों में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व टूलकिट वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीआइडीआर की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला ने की। इस मौके पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, नवीन कपूर आदि मौजूद थे।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!