वाराणसी में दिव्यांग पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV फुटेज देखकर सहमें लोग

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Sep, 2019 01:44 PM

in varanasi miscreants showered bullets on the divyang

एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों पर एफआईआर कर अपनी पुलिस को पत्रकारों के पीछे लगाती जा रही है तो वहीं अपराधी बेखौफ होकर दिन में फिल्मी स्टाइल में दुस्साहसिक ढंग से हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने से भी नहीं कतरा रहें हैं। वाराणसी के कैंट...

वाराणसीः एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों पर एफआईआर कर अपनी पुलिस को पत्रकारों के पीछे लगाती जा रही है तो वहीं अपराधी बेखौफ होकर दिन में फिल्मी स्टाइल में दुस्साहसिक ढंग से हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने से भी नहीं कतरा रहें हैं। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में हुए इस सनसनीखेज मर्डर का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसे देखकर किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाएगा।
PunjabKesari
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि सफेद शर्ट और पैंट में सबसे आगे वाला शख्स हैटमेट लगाए हुआ है तो उसके पीछे लाल शर्ट और जींस पहना शख्स गमछे से मुंह बांधा हुआ है। तभी सफेद शर्ट पहना सख्श अपनी कमर में दबाए एक पिस्टल और फिर दूसरी पिस्टल को निकालकर गोलियों की बौछार चाय-पान बेचने वाले दुकानदार पर कर देता है तो वहीं उसका लाल शर्ट वाला साथी भी दुकानदार को गोलियों से छलनी करने के बाद कई राउंड हवा में फायरिंग कर देता है।

ये किसी फिल्म की शूटिंग का नजारा नहीं, बल्कि असल हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज है। जो 3 सितंबर को दो दिन पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के क्षेत्र के मड़वा गांव में हुआ था। जिसमें जान गवाने वाला चाय-पान का दुकानदार गांव का ही 30 वर्षीय पैर से दिव्यांग दिलीप पटेल है। दिलीप रोज की तरह अपने घर से कुछ दूरी पर एक छोटी सी गोमती में दुकान पर बैठा था कि दोपहर लगभग 2 बजकर 43 मीनट पर दो यमदुत आकर दिलीप पर अपने असलहों का मुंह खोल दिए और दिव्यांग दिलीप को भागने का मौका तक नहीं मिला और वे वहीं ढेर हो गया। इस दिनदहाड़े दुस्साहसिक घटना में वहीं खड़े एक शख्स को भी पैर में भी गोली लगी जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

इस वारदात पर एसएसपी का कहना था कि वारदात की वजह आपसी रंजिश थी, कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान राजेश की अपहरण की घटना हुई थी। जिसमें दिलीप और अन्य लोगों ने प्रधान का साथ दिया था, जिसके वजह से रंजिश पनपी थी। गोली मारने वाले के बारे में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी है उसमें झुन्ना पंडित और रवि पटेल नामक बदमाश का नाम सामने आया है। वहीं 24 अगस्त मृतक दिलीप द्वारा प्रोटेक्शन दिए जाने को लेकर बात पर एसएसपी ने बताया कि जिस प्रधान का अपहरण हुआ था उसे प्रोटेक्शन दिया गया था मृतक उनके साथ काम करता था।




 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!