‘BJP सरकार में मधुशाला खुल रहे स्कूल बंद हो रहे...’ अजय राय बोले- योगी सरकार पूरे प्रदेश में स्कूलों के मर्जर पर लगाए रोक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Jul, 2025 11:56 PM

in the bjp government bars are opening and schools are closing  ajay rai

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय के मर्जर पर रोक लगाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुये कहा कि भाजपा सरकार को सीतापुर के फैसले का आधार बनाते हुए पूरे प्रदेश में स्कूलों के मर्जर पर तत्काल रोक...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय के मर्जर पर रोक लगाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुये कहा कि भाजपा सरकार को सीतापुर के फैसले का आधार बनाते हुए पूरे प्रदेश में स्कूलों के मर्जर पर तत्काल रोक लगा देनी चाहिए।

शिक्षा में निजीकरण को बढ़ाने के लिए सरकारी विद्यालयों को बंद करने का षंडयंत्र रच रही सरकार
राय ने कहा “ यह आदेश गरीब वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर सरकार के डाके को रोकने का प्रयास है। 27000 प्राथमिक विद्यालयों के पेयरिंग का जो कुत्सित प्रयास सरकार कर रही थी उसके खिलाफ कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रही थी। सरकार का यह फैसला न केवल पिछड़े वंचित वर्ग के गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहा था बल्कि इससे लाखों पद समाप्त होते जो पहले से व्याप्त भीषणतम बेरोजगारी को और बढ़ाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विचार है कि नि:शुल्क शिक्षा सभी का अधिकार है और इसके लिए हमने हमेशा प्रयास किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ शिक्षा में निजीकरण को बढ़ाने के लिए सरकारी विद्यालयों को बंद करने का षंडयंत्र रच रही है।

सरकार मर्जर को तत्काल पूरे प्रदेश में बंद करें नहीं तो कांग्रेस पार्टी संघर्ष को और तेज करेगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को सीतापुर के फैसले का आधार बनाते हुए पूरे प्रदेश में स्कूलों के मर्जर पर तत्काल रोक लगा देनी चाहिए। सरकार एक तरफ मधुशाला खुलवा रही है वहीं दूसरी तरफ पाठशाला बंद करवा रही है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार मर्जर को तत्काल पूरे प्रदेश में बंद करें नहीं तो कांग्रेस पार्टी संघर्ष को और तेज करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!