हाथरस कांड में पुलिस की बड़ी लापरवाही, आरोपियों में एक निकला नाबालिग, वयस्क की धारा लगाकर भेजा जेल

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Oct, 2020 08:17 PM

important evidence handed over by cbi one minor out of rape accused

जनपद में दलित युवती से गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सरकार की खुब किरकिरी होने के बाद एक बार पुलिस  सवालों को घेरो में खड़ी होती नजर आ रही है।

हाथरस: जनपद में दलित युवती से गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। वहीं एक बार फिर पुलिस सवालों के घेरों में खड़ी होती नजर आ रही है। रेप के चार आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। बता दें कि हाईस्कूल मार्कशीट के अनुसार आरोपी नाबालिग  है। जबकि आरोपी को पुलिस वयस्क की धाराओं में जेल भेजा है। वहीं पुलिस की इस कार्यशैली पर अब सवाल उठ रहे हैं। आखिर पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के आरोपी पर वयस्क की धारा लगाकर जेल क्यों भेज दिया जबकि कानून के मुताबिक आरोपी को बाल सुधार गृह भेजना चाहिए था। 

PunjabKesari

बता दें कि आरोपियों के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम के हाथ एक आरोपी की हाईस्कूल की मार्कशीट लगी है, जिसमें वह नाबालिग निकला। इसके बाद सीबीआई ने सस्पेंडेड पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की। सोमवार देर रात तक सीबीआई की टीम ने कोतवाली चंदपा में सस्पेंड किए गए सीओ रामशब्द, इंस्पेक्टर डीके वर्मा और हेड मोहर्रर महेश पाल से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद अहम साक्ष्य जुटाने के बाद कैंप ऑफिस लौट गई। फिलहाल अब सीबीआई मामले की जांच तेजी से कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!