‘भाजपा जाए तो शिक्षा आए...’ अखिलेश ने साधा निशाना, कहा- सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Aug, 2025 11:38 PM

if bjp goes education will come  akhilesh targeted said education

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर को पीडीए समाज के खिलाफ साजिश करार देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता समझ गयी है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए समाज के खिलाफ भाजपा की एक बहुत बड़ी साज़िश...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर को पीडीए समाज के खिलाफ साजिश करार देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता समझ गयी है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए समाज के खिलाफ भाजपा की एक बहुत बड़ी साज़िश है।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है पीडीए समाज के लोग पढ़ न पाएं और मानसिक रूप से भाजपा का विरोध न कर पाएं। साथ ही इन स्कूलों में बनने वाले बूथ न बन पाएं, जिससे पीडीए समाज वोट न डाल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का ये सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षडयंत्र हम कभी सफल नहीं होने देंगे।

सपा मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी का पीडीए पाठशाला का अभियान जारी है।” यादव ने आरोप लगाया कि “भाजपा सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं है। भाजपा की 'डबल इंजन' की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। शिक्षार्थी और शिक्षक सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर है।” उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों बर्बाद करने की दोषी है। इस सरकार ने देश के युवाओं को धोखा दिया है। भाजपा जाए तो शिक्षा आए!”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!