'इतने लगाएंगे जूते, शक्ल भूल जाओगी'- महिला SI का शर्मनाक वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Nov, 2025 05:38 PM

i ll kick you so hard you ll forget your face embarrassing video of female

अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस ने एक बार फिर वर्दी को दागदार कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस बार वायरल वीडियो महिला सब-इंस्पेक्टर का है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर महिला...

उन्नाव: अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस ने एक बार फिर वर्दी को दागदार कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस बार वायरल वीडियो महिला सब-इंस्पेक्टर का है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर महिला सब-इंस्पेक्टर उमा अग्रवाल एक वृद्ध महिला से अभद्र भाषा में बात करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में यह भी सुना जा रहा है कि वह वृद्ध महिला को धमकाते हुए कहती हैं— “इतने लगाएंगे जूते, शक्ल भूल जाओगी।

 

वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ता पुलिस विभाग से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि कानून-व्यवस्था संभालने वाली पुलिस से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए प्रारंभिक स्तर पर आंतरिक जांच की बात सामने आ रही है, हालांकि इस संबंध में विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन यूपी एक्स पर कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वृद्ध महिला के प्रति कथित अभद्रता को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस बल के अंदर संवेदनशीलता प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चा तेज है, और लोग पुलिस विभाग से पारदर्शिता व निष्पक्ष कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। फिलहाल वायरल वीडियो पर लोगों का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!