Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Mar, 2025 08:06 AM

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस मिलने से इनकार किया है। बीते मंगलवार शाम...
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस मिलने से इनकार किया है। बीते मंगलवार शाम शाम जब एक न्यूज एजेंसी ने गुर्जर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक प्रदेश पार्टी अध्यक्ष से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पत्र मिलेगा, वह जवाब दाखिल कर देंगे। गुर्जर को अपनी ही पार्टी की सरकार के विरोध में बयान देने के मामले में नोटिस जारी किया गया है।
BJP ने विधायक नंद किशोर गुर्जर को जारी किया कारण बताओ नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने बीते रविवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विधायक नंद किशोर गुर्जर से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है कि क्यों ना उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सोमवार को गुर्जर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी को एक शिकायती पत्र भेजा और उसमें उन्होंने 20 मार्च को लोनी में हुई एक घटना का जिक्र किया, जब वे महिला श्रद्धालुओं और पुरुष अनुयायियों के साथ लोनी में राम कथा से पहले कलश यात्रा निकाल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस यात्रा के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए।
अधिकारी CM योगी आदित्यनाथ को कर रहे हैं गुमराह: नंद किशोर गुर्जर
इस घटना के अगले दिन गाजियाबाद में फटे कपड़ों में ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर रहे हैं।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र करके महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं। गुर्जर ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि वह उस समय बेहोश हो गए थे जब वह प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला जला रहे थे। सुमन ने राज्यसभा में अपने भाषण में राणा सागा के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।