Edited By Ramkesh,Updated: 25 Apr, 2025 03:42 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पहलगाम हमले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कि आज जब पूरा देश एक है तो बीजेपी के कुछ लोग इस पर भी हिंदू-मुस्लिम मुद्दा ढूंढ़ रहे। मोहन भागवत पर प्रहार करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि इतने बड़े...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पहलगाम हमले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कि आज जब पूरा देश एक है तो बीजेपी के कुछ लोग इस पर भी हिंदू-मुस्लिम मुद्दा ढूंढ़ रहे। मोहन भागवत पर प्रहार करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि इतने बड़े संगठन के प्रमुख भी इस घटना को हिन्दू मुस्लिम का एंगल दे रहे हैं यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम में फंस गए तो पाकिस्तान का कुछ नहीं कर पाएंगे। यह समय एक होकर आतंकवादियों पर कार्रवाई करने का समय है।
दरअसल, मोहन भागवत ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे सैनिकों या हमारे लोगों ने कभी किसी को उसका धर्म पूछकर नहीं मारा। कट्टरपंथी लोगों ने निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मारा। हिंदू ऐसा कभी नहीं कर सकते। वहीं, रामगोपाल यादव का कहना है कि हमारे देश में हिंदू ही हिंदू को मार रहा है। हर रोज हिंदू दूसरे हिंदू की हत्या कर रहा है।
यादव ने कहा कि इस घटना के बाद पहली बार कश्मीर में लोग आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आए हैं। दुख की बात है कि आज जब पूरा देश एक है तो बीजेपी के कुछ लोग इस पर भी हिंदू-मुस्लिम मुद्दा ढूंढ़ रहे। मोहन भागवत पर प्रहार करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि इतने बड़े संगठन के प्रमुख व्यक्ति को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। इस समय सभी को एक होकर देश के लिए खड़े होने की जरूरत है।