तेज रफ्तार का कहर : हमीरपुर में टैंकर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर, चार की मौत तीन घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Dec, 2024 01:12 PM

heavy collision between tanker and trolley in hamirpur four dead

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक भीषण सड़क हादसे के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर हुआ है। नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैंकर और ट्रॉली की आमने-सामने से जोरदार...

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक भीषण सड़क हादसे के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर हुआ है। नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैंकर और ट्रॉली की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को वाहनों से बाहर निकाला। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस 
बता दें कि यह हादसा मवैया गांव के पास कानपुर सागर हाईवे एनएच-34 पर करीब 9:30 बजे टैंकर और ट्रॉला की आपस में भिड़ंत के चलते हुआ है। घटना के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कमल ने बताया कि शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि घटना में पौथिया निवासी मनोज कुमार (32) पुत्र रामदयाल और अन्य एक अज्ञात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं महोबा निवासी वीरेंद्र कुमार (23) पुत्र दीनदयाल सीएचसी से इलाज कराकर चला गया है। 

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
हमीरपुर में हुई सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। इतना ही नहीं उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!